उत्तराखंड। उत्तराखण्ड सरकार युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। 30 सितंबर 2021 तक समय-समय पर विकासखंड स्तर पर स्वरोजगार शिविर लगाए जाएंगे। युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने व उनकी समस्यायों के समाधान के जनपदों में अलग अलग जगह शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिला स्तरीय अधिकारी व बैंक से जुड़े अधिकारी स्वरोजगार की जानकारी जनता को प्रदान करेंगे।
अल्मोड़ा में 45, उत्तरकाशी में 11, चमोली में 9, देहरादून में 16, टिहरी गढ़वाल में 9 और पौढ़ी गढ़वाल में 15 शिविर का आयोजन होगा।
रुद्रप्रयाग में 7, उधमसिंह नगर में 11, पिथौरागढ़ में 21, बागेश्वर में 16, हरिद्वार में 13, नैनीताल में 28 और चम्पावत में 39 जगह शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिससे युवाओं को स्वरोजगार में काफी मदद मिलेगी।