चंपावत: नेपाल सीमा से लगे चमदेवल क्षेत्र में तीन दिवसीय चैतोला मेले के मुख्य पर्व पर चमू देवता की शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए और डोले के दर्शन कर पूजन किया। इस मेले का इतिहास महाभारत कालीन पांडवों के अज्ञातवास से जुड़ा बताया जाता है।
12 अप्रैल को व्यापारिक मेला आयोजित होगा। मेले के लिए जल संस्थान से पानी, ऊर्जा निगम से बिजली और पुलिस से शांति व्यवस्था के लिए सुरक्षा बल की मांग की है। उन्होंने बताया कि मेला अवधि तक मेला क्षेत्र में मांस की दुकानें पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगी। नियमों का उल्लंघन करने वाले पर आवश्यक कार्यवाई की जाएगी।