मुख्यमंत्री धामी ने आज चमोली जिले के डुंग्री गांव पहुंच कर आपदा में लापता लोगों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवारों को राज्य सरकार की ओर से हर सम्भव सहायता के प्रति आश्वस्त किया है।
उन्होंने ने प्रदेश में आयी आपदा से लोगों को राहत पहुँचाने हेतु सभी जनपदों के प्रभारी मंत्रीगणों से अपने-अपने जनपदों में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण, बचाव एवं राहत कार्यों की समीक्षा, राहत सामग्री/धनराशि का वितरण किए जाने के लिए आदेश दिए।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वर्तमान समय में उत्तराखण्ड राज्य के लगभग समस्त जनपद प्राकृतिक आपदा से अत्यधिक प्रभावित हुए हैं। आपदा की स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार निरन्तर राहत एवं बचाव कार्यों के लिये पूर्णरूपेण प्रयासरत है।