आज देहरादून में, राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (SIEMAT) उत्तराखण्ड द्वारा अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाचार्यों के पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के प्रधानाचार्यों का प्रशिक्षण मॉड्यूल, ‘प्रबोध’ (PRABODH) का विमोचन किया।

अटल उत्कृष्ट योजना के अंतर्गत बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से निःशुल्क व उत्कृष्ट शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ साथ, वर्तमान समयानुआर आधुनिक शिक्षा प्रदान करना है, इसमें प्रधानाचार्यों का महत्वपूर्ण स्थान है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम द्वारा प्रधानाचार्यों को अटल उत्कृष्ट विद्यालयों की व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने हेतु पारंगत किया जायेगा।