उत्तराखंड। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने माननीय केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योति आदित्य से शिष्टाचार भेंट की। सतपाल महाराज ने उनसे हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाए जाने के संबंध में व्यापक चर्चा की। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्रियों हेतु डबल इंजन वाले हेलीकॉप्टर की अनिवार्यता भी प्रमुखता से रखी। मंत्री ज्योति आदित्य ने सहमति जताते हुए कहा कि राज्य सरकार शीघ्र हवाई अड्डे के लिए भूमि उपलब्ध कराए ताकि आगे की कार्यवाही पूर्ण की जा सके। सतपाल महाराज ने अवगत कराया कि भूमि चयन की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है, इसके लिए सर्वे किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि यहां पर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बन जाने से राज्य में पर्यटन बढ़ेगा, साथ ही योग में रुचि रखने वालों की भी आवाजाही बढ़ेगी।