उत्तराखंड। विकासखंड बीरोंखाल स्थित साबली पंचपुरी में स्वतंत्रता सेनानी श्री जयानंद भारती जी की 141वीं जयंती पर आयोजित होने वाले वार्षिक मेले में सतपाल महाराज ने अतिथि प्रतिभाग किया। इस मेले को राजकीय मेला भी घोषित किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में कर्मवीर जयानंद भारती जी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। पंचपुरी हमारे लिए किसी तीर्थ स्थान से कमतर नहीं है। उन्होंने लोगों को उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami जी के नेतृत्व में किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी। और अवगत कराया कि श्री जयानंद भारती जी सामाजिक चेतना के सजग प्रहरी थे। वह डोला-पालकी आंदोलन के भी अग्रदूत थे। इस आंदोलन का उद्देश्य, शिल्पकारों के दूल्हा-दुल्हनों को डोला-पालकी में बैठने का अधिकार बहाल करना था। सतपाल महाराज ने ये भी बताया कि उत्तराखंड रत्न श्री जयानंद भारती जी पर फीचर फिल्म का भी निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा उनकी याद में हर वर्ष एक मेला भी आयोजित होगा।
श्री जयानंद भारती जी की 141वीं जयंती पर आयोजित होने वाले वार्षिक मेले में सतपाल महाराज ने किया अतिथि प्रतिभाग
