देश को खाद्य तेल (Edible Oil ) के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की ओर बढ़ता हुआ पतंजलि का एक और अभूतपूर्व कदम !
#PatanjaliFoodsLimited #palmplantation
भारत के सुदूर पूर्वोत्तर में अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट region के निगलोक, जिला पूर्वी सियांग में पतंजलि फूड्स लिमिटेड द्वारा Palm Oil संस्करण इकाई का शिलान्यास किया गया जिससे North East के किसानों को समृद्ध एवं स्वावलम्बी बनाने में सहायता मिलेगी।
Palm Oil Processing Unit स्थापित करने के तहत अरुणाचल प्रदेश में 100000 एकड़ जमीन में Organic Farm Plantation किया जाएगा। यह भारत का पहला Palm Cultivation का क्षेत्र होगा जहां Organic Palm Plantation किया जाएगा जिससे देशवासियों को Organic व Virgin Palm Oil प्राप्त होगा। यह देश के लोगों के स्वास्थ्य एवं Palm Oil के लिए विदेशी निर्भरता से मुक्ति की ओर एक नया कदम होगा। इस अवसर पर तागे ताकी माननीय मंत्री (कृषि और संबद्ध) अरुणाचल प्रदेश, तपीर गाओ माननीय संसद सदस्य,अरुणाचल पूर्व, निनोंग एरिंग माननीय विधायक पासीघाट-पश्चिम, कॉलिंग मोयोंग माननीय विधायक पासीघाट- पूर्व, लोम्बो तायेंग माननीय विधायक – मेबो, शुभा ठाकुर- संयुक्त सचिव (DA&FW ) भारत सरकार,नई दिल्ली , डॉक्टर ए के सिंह उप महानिदेशक बागवानी विभाग भ.कृ.अनु. प. नई दिल्ली, डॉ अनुपम मिश्रा, कुलपति, केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय इंफाल, बिदौल ताएंग ,सचिव कृषि इटानगर अरुणाचल प्रदेश , हेगतारी , सचिव उद्योग व एम.डी ए.पी.आई.डी.सी.एल ईटानगर, वांगलोंग राजकुमार चेयरमैन (APIDFCL ) ईटानगर, कमांडर राजीव अशोक एम.डी (NERAMAC) भारत सरकार , रवि कुमार माथुर डायरेक्टर (ICAR IIOPR,PEDAVEGI) आंध्र प्रदेश व अन्य गणमान्य व्यक्ति व स्थानीय किसान व आमजन उपस्थित थे।