आज विधानसभा में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून स्थित गुरूद्वारों से जुड़े पदाधिकारियों ने भेंट की। उन्होंने अफगानिस्तान से श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप को सुरक्षित भारत पहुंचाए जाने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में अफगानिस्तान से भारतीयों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जा रही है। उत्तराखण्ड के लोगों को वहां से सुरक्षित लाने के लिए राज्य सरकार विदेश मंत्रालय के सम्पर्क में है। बहुत से लोग वापस लाए जा चुके हैं।
देहरादून स्थित गुरूद्वारों से जुड़े पदाधिकारी सीएम से मिले