आपदा प्रभावित क्षेत्र जिला प्रशासन द्वारा पुनर्निर्माण एव राहत कार्यों हेतु टीम बनाकर रात-दिन कार्य किया जा रहा है ।

इसी क्रम में रायपुर थानों बड़कोट मार्ग पर जाखन नदी से सूर्यधार-सनगांव- नाहीकला – सतेली मोटर मार्ग जो की 20 अगस्त को हुई तेज वर्षा के बाद मलवा आने से बंद हो गया था आज 12.30 दोपहर को खुल गया है। मार्ग सभी वाहनों के लिए खुल गया है।

 

इसके अतिरिक्त थानो भोगपुर मोटर मार्ग 3 कि०मी० अत्यधिक पानी आने के कारण बंद है मार्गः खुलने हेतु जे०सी०बी० कार्यरत है पानी काम होने पर मार्ग की खुलने की संभावना है संभावना है तथा किमाडि रिखोली मोटर मार्ग 1.100 कि०मी० पर 20 अगस्त को हुए तेज वर्षा के बाद मलवा आने से बंद हो गया था , मार्गः को खुलने हेतु जेसीबी द्वारा कार्य किया जा रहा है उक्त मार्ग 1 /08 /2022 दिनांक तक शीघ्र खुलने हेतु पूर्ण प्रयास किया जा रहा है