मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से आज विधानसभा में सेन्ट्रल कमांड के जीओसी इन चीफ, लेफ्टिनेंट जनरल योगेन्द्र डिमरी ने शिष्टाचार भेंट कर राज्य के सीमान्त क्षेत्रों में संचार सुविधाओं एवं सड़कों के विकास, जोशीमठ-औली तक सड़क चौड़ीकरण एवं सुधारीकरण के बारे में चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि सीमान्त क्षेत्रों के विकास पर सरकार विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने बनबसा की भांति खटीमा में भी सीएसडी कैन्टीन खोले जाने की अपेक्षा की। इस दौरान अपर मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन, जीओसी सब एरिया मे.ज. एस खत्री मौजूद रहे।