मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास स्थित कार्यालय में इंडियन बैंक के क्षेत्र महाप्रबंधक मेरठ श्री सुजय मल्लिक ने भेंट की। मुख्यमंत्री धामी ने मल्लिक से स्वरोजगार से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के साथ उद्यमियों को ऋण वितरण और सी.एस.आर. के तहत प्रदेश में शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं में विकास में सहयोग की अपेक्षा की।इस मौके पर श्री मल्लिक ने मुख्यमंत्री जी को इंडियन बैंक द्वारा उत्तराखण्ड में कॉर्पोरेट सोशियल रेस्पोंसबिलिटी (सीएसआर) के तहत किए गए कार्यों से अवगत कराया।