काबुल हवाई अड्डे के बाहर गुरुवार को आतंकी संगठन द्वारा किए गए हमले में लगभग 100 से ऊपर लोग मारे गए हैं। दो धमाके और गोलाबारी में 11 मरीन कमांडो व एक मेडिक समेत 12 अमेरिकी जवान मारे जाने की खबर हैं। हमले में तालिबान के गार्ड, महिलाएं और सुरक्षा कर्मी समेत 143 लोगों के घायल होने की भी खबर है। हालांकि एक रूसी समाचार एजेंसी ने बम धमाकों की संख्या तीन बताई।

आइएस ने देर रात हमले की जिम्मेदारी ली है, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने टेलीग्राम अकाउंट पर दी है। अफगानी अधिकारी के अनुसार कम से कम 100 लोगों की जान गई जिसमें 12 अमेरिकी सैनिक हैं।भीड़भाड़ वाली जगह पर आइएस ने गोलियां भी चलाईं गई। कुछ एजेंसियों के अनुसार , ब्रिटेन,अमेरिका ऑस्ट्रेलिया ने एयरपोर्ट से पहले ही अपने नागरिकों को निकाल लिया था।काबुल में बम धमाकों की जानकारी प्राप्त होते ही जो बाइडेन ने इजरायली पीएम से अपनी मीटिंग कैंसल करके सुरक्षा संबंधी टीम के साथ बैठक की। सेंट्रल कमांड के प्रमुख केनेथ मैकेंज़ी ने काबुल के हालात को चिंताजनक बताते हुए कहा कि अभी आइएस वहां और हमले कर सकता है लेकिन हम उन दोषियों का पता लगा कर उनको सजा देंगे।