प्रदेश में भारी बारिश और अतिवृष्टि के कारण हुए जान माल के नुकसान को लेकर अवलोकन करने पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बीती देर रात्रि देवभूमि आगमन पर स्वागत किया गया। गृहमंत्री स्वयं सभी प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर प्रदेश को इस त्रासदी से उबारने में हर संभव मदद करेंगे। प्रभावित जिलों के जिलाधिकारी और पार्टी के पदाधिकारियों से त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बात कर स्थिति का जायजा लिया। राहत एवं बचाव कार्यों के सम्बन्ध में भी पार्टी पदाधिकारियों से विस्तृत जानकारी हासिल की और प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए सहयोग करने की अपेक्षा की है। पीडितों को त्वरित राहत एवं अनुमन्य आर्थिक मदद के साथ ही तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों की सुविधा का ध्यान राज्य सरकार पूरी तरह से रख रही है। इस संकट काल में देवभूमि उत्तराखंड के प्रति मा. प्रधानमंत्री Narendra Modi, मा. गृहमंत्री के साथ ही पार्टी के मा. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री J.P.Nadda द्वारा की जा रही चिंता और राहत और बचाव कार्यों में पूर्ण सहयोग देने के लिए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बहुत-बहुत आभार प्रकट किया। प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों में लगे एसडीआरएफ, एनडीआरएफ सेना और पुलिस फोर्स के साथ ही रानीखेत में तैनात 14 डोगरा रेजीमेंट के जवानों का सराहनीय कार्य अभिनंदनीय है।
उत्तराखंड में भारी बारिश और अतिवृष्टि के कारण हुए जान माल के नुकसान का अवलोकन करने पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह