उत्तराखंड। चारधाम यात्रा और हेमकुंड साहिब की यात्रा कोविड़ 19 के कारण बंद की हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत यात्रा शुरू ना करने के विरोध में अपने पुराने स्थित आवास में 1 घंटा मौन उपवास पर बैठे। उपवास को लेकर उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा ना खोलने का असर आर्थिक व श्रद्धालुओं पर पड़ रहा है। हरीश रावत ने कहा कि,सरकार को सभी स्टेक होल्डर से बातचीत कर ऐसा रास्ता निकालना चाहिए,जिससे हाई कोर्ट की भी अनुमति मिल जाए। इस मौके पर हेमकुंड साहिब के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा,उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी,प्रणव गिल्होत्रा,आशीष गोयल,उत्तरकाशी से अजय पूरी,रवि नेगी, प्रभुलाल बहुगुणा,मोहन काला आदि मौजूद थे।