मुख्यमंत्री ने आज देहरादून के सेलाकुई स्थित सेंट्रल होप टाउन में हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की।
धामी ने आयोजन के दौरान कहा “सरकार चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।सरकार ने सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सीटों में बढ़ोतरी की है, वहीं एमबीबीएस की फीस को भी कम किया है। एमबीबीएस इंटर्न को मिलने वाले स्टाइपेंड को भी ₹7500 से बढ़ाकर ₹17000 किया गया है।”
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी द्वारा मुख्यमार्ग से विश्वविद्यालय के परिसर तक सड़क का चौड़ीकरण किए जाने एवं ट्रंचिग ग्राउंड को अन्यत्र शिफ़्ट किए जाने हेतु परीक्षण करवाए जाने की घोषणा की गई।
