देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज राजपुर रोड देहरादून पर निर्मित ‘ग्राम्य श्री’ विक्रय केंद्र का लोकार्पण किया और वहाँ रखे उत्पादों का अवलोकन किया। इस विक्रय केन्द्र में जलागम विभाग उत्तराखण्ड के अंतर्गत गठित कृषक संघों के उत्पाद उपलब्ध रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री धामी ने मां सुरकण्डा समूह धारकोट को डीप फ्रीजर, ग्राइन्डर, माइक्रोवेव ओवन भी प्रदान किए साथ ही ग्राम्य श्री रेडियो जिंगल और कैटलॉग का भी लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के विक्रय केन्द्र से जहां उपभोक्ताओं को गुणवत्तापरक उत्पाद मिलेंगे, वहीं किसानों, ग्रामीणों को भी उनके उत्पादों के लिए बाजार मिलेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों के हित में अनेक योजनाएं शुरू की गई हैं। किसानों की आय को दोगुना करने के लिए बहुत सी महत्वपूर्ण पहल की गई हैं। किसान सम्मान निधि से प्रदेश के 9 लाख से अधिक किसान लाभान्वित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि हमें खेती में नए तरीकों को अपनाना होगा साथ ही बाजार की मांग के अनुरूप उत्पादन करना होगा। हमें ग्राम्या श्री जैसे विक्रय केन्द्र जगह-जगह स्थापित करने होंगे। ग्राम्या फेज-3 के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया जाएगा।