आज ऋषिकेश आईएसबीटी स्थित चारधाम यात्रा पंजीकरण केंद्र, भारत भूमि, ऋषिलोक पर्यटक आवास गृह और यात्रा कार्यालय का कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने औचक  निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां स्थित कमियों को इंगित करते हुए तत्काल रिपोर्ट समिट करने को कहा है। ताकि उसके बाद कार्यवाही की जाए। ऋषिकेश स्थित भारत भूमि पर्यटक आवास गृह के उच्चीकरण लिए 198.23 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है। इससे यात्रियों को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने अधिकारियों को आईएसबीटी के पीछे से नीचे वाले चंद्रभागा पुल से ऊपर वाले चंद्रभागा पुल नटराज चौक तक सड़क निर्माण करने के लिए निर्देश दिए हैं। और हिदायत दी कि चारधाम यात्रा उत्तराखंड की इज्जत और प्रतिष्ठा का प्रश्न है इसलिए “अतिथि देवो भवः” की भावना से हम सब लोग मिलकर कार्य करें। सुगम और सुरक्षित चारधाम यात्रा करवाने के लिए हम संकल्पबद्ध हैं।