क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड (सीएयू) की झोली में बीसीसीआइ की पहली ट्राफी डालने वाली महिला अंडर-19 टीम का देहरादून पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डाटकाली टनल के पास खिलाड़ि‍यों को माला पहनाकर सम्मान दिया। इसके बाद मां डाट काली का आशीर्वाद लिया। मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे उत्तराखंड टीम के खिलाड़ी सड़क मार्ग से देहरादून पहुंचे। डाट काली मंदिर से खुली गाड़ि‍यों में खिलाड़ी सुभाष रोड स्थित एक होटल में पहुंचे। यहां एसोसिएशन के पदाधिकारियों व पूर्व खिलाड़ि‍यों ने टीम व सपोर्ट स्टाफ को सम्मानित किया। वूमेंस अंडर-19 वनडे ट्राफी का खिताब जीतने की खुशी में खिलाड़ी ढोल की थाप पर थिरके। महिला अंडर-19 टीम की मुख्य कोच अनघा देशपांडे ने टीम की तारीफ करते हुए कहा कि ये खिलाड़ी बहुत प्रतिभाशाली हैं। इस दौरान सीएयू के संरक्षक पीसी वर्मा, अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला, सचिव महिम वर्मा, प्रवक्ता संजय गुसाईं, मोहित डोभाल, अमित पांडे, सुनील चौहान, देवेंद्र सती समेत अन्य मौजूद रहे।