टोक्यो पैरालंपिक्स में भारत की अवनि लखेरा ने शूटिंग में गोल्ड मेडल हासिल किया है। पैरालंपिक्स में भारत ने शूटिंग में पहला गोल्ड मेडल जीता है। अब तक अवनि कई टूर्नामेंट में गोल्ड हासिल कर चुकी है। 2015 में अवनि ने अपनी ट्रेनिंग शुरू की और कुछ ही महीने बाद उन्होंने राजस्थान स्टेट चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया और गोल्ड जीत लिया था। इस चैम्पियनशिप के लिए अवनि ने अपने कोच से राइफल उधार ली थी। उसके कुछ महीनों बाद ही अवनि ने नेशनल चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता उसके बाद 2016 से 2020 के बीच अवनि ने नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में 5 बार गोल्ड मेडल मिले। इसी साल यूएई में हुई पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में अवनि ने सिल्वर मेडल जीता था। अवनि ने नवंबर 2019 में एक इंटरव्यू में कहा था कि वह टोक्यो में गोल्ड मेडल जीतना चाहती है, जो उसने कर दिखाया।
अवनि के यहां पहुंचने के पीछे उसके पिता का बहुत बड़ा हाथ है। उनके पिता चाहते थे कि वो पढ़ाई के साथ साथ खेल में भी हिस्सा ले। अवनि का जन्म राजस्थान के जयपुर में हुआ था। और जब वह 11 वर्ष की थी उसका कार ऐक्सिडेंट में रीड़ की हड्डी में गंभीर चोट आयी थी जिसकी वजह से वो व्हील चेयर पर आ गई थी लेकिन उसने कभी हार नहीं मानी। उसने अपनी पढ़ाई पर ध्यान रखा। पढ़ाई के साथ साथ उसने खेल में भी अपना पूरा ध्यान लगाया।