देहरादून। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज भारतीय पेट्रोलियम संस्थान, देहरादून में वृक्षारोपण किया। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि, “विश्व पर्यावरण दिवस यानी 05 जून 2021 से प्रदेश में हमने एक लाख पीपल, बरगद और नीम आदि के वृक्षों को लगाने का संकल्प लिया, जो आज जन सहभागिता के चलते सिद्धि की ओर अग्रसर है। वृक्षारोपण के लिए बड़े-बड़े संस्थानों का आगे आना आने वाली पीढ़ी के लिए सुखद संदेश है। संस्थान के द्वारा विकसित वायुमंडल की हवा से ऑक्सीजन को पृथक करने का सफल प्रयोग भी व्यापारिक आधार ले चुका है। पीएम केयर्स फंड के द्वारा IIP देशभर में लगभग 108 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर रहा है। उत्तराखंड में काशीपुर और रानीखेत दो स्थानों पर ये प्लांट विकसित किये जा रहे हैं।”
IIP का बायो फ्यूल, बायोमास, PNG चूल्हा आदि को विकसित करने की दिशा में बड़ा योगदान है।