देहरादून। अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ देहरादून संभाग का दो दिवसीय कार्यक्रम शुक्रवार से आरंभ हो गया है। पहले दिन के कार्यकर्म में अच्छा कार्य कर रहे 10 शिक्षकों को देवभूमि शिक्षक रत्न से सम्मानित किया गया। केवी एफ आर आइ के सीपी थपलियाल व राजेश कुकरेती, ऋषिकेश से जेके श्रीवास्तव, आइटी बीपी से राकेश गोयल,बीरपुर से पूनम शर्मा, आइ एम ए से मोनिका आर्य, एफ आर आइ से तारा जोशी, एच बीके से विक्रम सिंह नेगी,रायवाला से निर्भय गुप्ता, ओ अन जीसी से आलोक मलासी को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीबी एस ई के निर्देशक रणबीर सिंह थे। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी की जिम्मेदारी शिक्षकों के ऊपर निर्भर करती है, शिक्षकों को छात्रों और समाज को प्रेरणा देने वाला बनना होगा।

केवि हाथीबड़कला सभागार में आयोजित समारोह का उद्धघाटन भी रणबीर सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि हम अपनी क्षमता को भूलते जा रहे है, तकनीक के इस समय में हमें अपनी क्षमता को ओर कदम बढ़ाना होंगे। उन्होंने शिक्षकों से शिक्षा के क्षेत्र में सुधार की अपील की है।