अब आपदा के दौरान स्थानीय नागरिक भी आपदा मित्र बनकर करेंगे रेस्क्यू।
जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा शुरु की गई एक नई पहल जिसमें एसडीआरएफ टीम व अग्निशम टीम द्वारा थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत स्थानीय युवको को 07 दिवस का आपदा, राहत एवं बचाव सम्बन्धी प्रशिक्षण दिया गया।
जिसमें सीमित संशाधनों के बावजूद भी घरों में पाये जाने वाले सामानो से स्ट्रेचर बनाकर घायलो मदद करना, घायल व्यक्तियों को कन्धे में, मुठ्टी बाधकर व अन्य तरीको से सुरक्षित लेकर जाना, पानी में डूबते हुए व्यक्तियो को बचाना, जंगलों व घरो में लगने वाली आग को बुझाने के तरीको आदि का कुशल प्रशिक्षण दिया गया।