देहरादून: देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए कई सड़क परियोजनाओं पर काम चल रहा है, ताकि सफर आसान और सुरक्षित बन सके। कुछ प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। कुछ समय में राजधानी देहरादून को जोड़ने वाले सभी हाईवे फोर लेन में बदल जाएंगे। हरिद्वार-देहरादून हाईवे फोर लेन बन चुका है। दिल्ली-देहरादून हाईवे का फोरलेन कार्य भी प्रगति पर है।
देहरादून पांवटा साहिब फोर लेन के प्रोजेक्ट को भी केंद्र सरकार से मंजूरी मिल चुकी है यह बल्लूपुर से शुरू होगा। देहरादून पांवटा साहिब राजमार्ग को भी फोर लेन बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस मार्ग को हाईवे में बदला जाएगा और यह काम भी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी एनएचएआई करेगा। बल्लूपुर से शुरू होने वाले पांवटा साहिब राजमार्ग का करीब 50 किलोमीटर का हिस्सा फोरलेन किया जाएगा। इस मार्ग से उत्तराखंड से हिमाचल व हरियाणा जाने वालों को बहुत लाभ होगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पांवटा साहिब-बल्लुपुर राजमार्ग के फोरलेन बनाने के लिए वित्तीय स्वीकृति दिए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय सङक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है। NH-72 के पांवटा साहिब – बल्लूपुर (देहरादून) को फोरलेन के निर्माण के लिए 1093.01 करोड़ की लागत प्रस्तावित थी। जिसके बाद केंद्र सरकार द्वार इसके लिए बजट की स्वीकृति मिल चुकी है। इसके लिए एनएचएआई ने करीब 1 हजार करोड़ रुपये का इस्टीमेट तैयार किया है। इस इस्टीमेट को मंजूरी के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेजा गया था, जो कि अब मंजूर हो चुका है।