देहरादून। आज देहरादून के जाखन स्थित हिमालयन गार्डन में आयोजित तीन दिवसीय ‘उड़ान फेस्ट’ का शुभारंभ हुआ। इस प्रदर्शनी में स्थानीय उद्यमियों द्वारा वस्त्रों, हस्तकला उत्पादों, खाद्य पदार्थों एवं अन्य उत्पादों को प्रदर्शित किया जा रहा है।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रदेश सरकार Narendra Modi जी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को सिद्ध करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। अपने पिछले कार्यकाल में, प्रदेश के उद्योग मंत्री के रूप में मैंने सदैव आत्मनिर्भरता एवं स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देकर, क्षेत्र की आर्थिकी सुदृढ़ करने का प्रयास किया।
इस प्रकार के आयोजनों से छोटे उद्यमियों को अपने उत्पादों को लोगों तक पहुँचाने का अवसर प्राप्त होता है। इस फेस्ट के आयोजकों को मंत्री गणेश जोशी ने शुभकामनाएं दी है।
Uttarakhand