देहरादून। विश्व फोटोग्राफी दिवस (19 अगस्त) पर उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने फोटोग्राफी में रुचि रखने वाले पर्यटकों को उत्तराखण्ड कि प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव करने एवं अपने कैमरों में कैद करने के उद्देश्य से उत्तराखंड आने का आमंत्रण दिया। श्री सतपाल महाराज ने एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से कहा कि उत्तराखंड में पग-पग पर प्रकृति के सुंदर नज़ारे देखने को मिलते हैं। बर्फ से ढकीं हिमालय की ऊंची-ऊंची चोटियों, हिमनदियों अथवा विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक मंदिरों के अविस्मरणीय दृश्यों को पर्यटक अपने कैमरे में अवश्य संजोना चाहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि फोटोग्राफी में रुचि रखने वाले सभी पर्यटक ‘देवभूमि’ अवश्य आएं और यहां के नैसर्गिक सौंदर्य का अद्भुत अनुभव पाएं। ”विश्व फोटोग्राफी दिवस” पर उत्तराखंड के आकर्षण को देखें और दुनिया को भी दिखाएं।