राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) से आज राजभवन में पूर्व एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ तथा रिमकोलियन ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के सचिव एवं ग्रुप कैप्टन दीपक अहलूवालिया ने मुलाकात की। राज्यपाल तथा पूर्व एयर चीफ मार्शल ने राष्ट्र विकास में पूर्व आरआईएमसी के योगदान सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। राज्यपाल ने कहा कि आरआईएमसी देहरादून द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है। उन्हें आरआईएमसी के अधिकारियों पर सदैव गर्व है।
राज्यपाल से पूर्व एयर चीफ मार्शल धनोआ तथा रिमकोलियन ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के सचिव ने की मुलाकात
