उत्तराखण्ड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने आज जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर देहरादून से मुंबई और दिल्ली के लिए ‘गो फर्स्ट’ की सीधी उड़ान का शुभारंभ किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा इस उड़ान के आरंभ होने से पर्यटक उत्तराखंड आकर शीतकालीन पूजा का पुण्य लाभ उठा सकेंगे।

शीतकाल में यमुनोत्री की पूजा खरसाली,गंगोत्री की पूजा मुखवा,बाबा केदारनाथ जी की पूजा उखीमठ तथा भगवान बद्रीविशाल जी की पूजा पांडुकेश्वर एवं जोशीमठ में होती है।’देवभूमि’ आने वाले पर्यटक तीर्थाटन के साथ-साथ यहां बर्फबारी व औली में स्कीइंग का अनुभव ले सकेंगे और चौपता की नैसर्गिक सुंदरता का अवलोकन भी कर सकेंगे। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अमृता रावत जी, गो फर्स्ट के सीईओ श्री कौशिक खोना जी सहित एयरलाइंस के अनेक अधिकारीगण उपस्थित थे।