तीस हजार रुपये के 3 मोबाईल फोन व ढाई लाख रुपये के जेवर चोरी करने वाले 04 व्यक्तियों को नैनीताल पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। 9 सितंबर 2021 को कोतवाली रामनगर में मिली तहरीर जिसमें अज्ञात चोरों के द्वारा 8 सितंबर को वादिनी के घर का ताला तोड़कर लगभग 250000/-रुपये के जेवर, तथा 04 फोन तथा कुछ रुपये चोरी किये थे। उक्त सूचना के आधार पर कोतवाली रामनगर पुलिस टीम द्वारा गहन खोजबीन तथा मोबाइल सर्विलांस का प्रयोग करते हुए 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से उक्त अभियोग में चुराये गये 03 मोबाइल बरामद कर लिए गए हैं। उनके कब्जे से घटना में चोरी किये गये सोने के समस्त जेवर कीमत 250000/- रुपये भी बरामद किये गये। (100% चोरी गया माल बरामद किया गया।)