आज राज्यपाल गुरमीत सिंह से हरिद्वार-देहरादून से आए विभिन्न गुरूद्वारा सिंह सभाओं के सिख प्रतिनिधिमण्डल एवं महिला सेवादारों ने राजभवन में भेंट की। इस अवसर पर राज्यपाल गुरमीत सिंह ने महिला गुरूद्वारा सेवकों के आगमन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मातृशक्ति का आशीर्वाद लेकर वह पूरी निष्ठा से राज्य की सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी के स्नेह और सहयोग से जो ऊर्जा मिल रही है वह और अधिक कार्य करने को प्रेरित करती है।