घांघरिया रास्ते में फंसे 25 श्रद्धालुओं को SDRF ने टीम ने रेस्क्यू किया। श्रद्धालु बोले थैंक यू मित्र पुलिसदेर शाम हेमकुंड साहिब से दर्शन कर लौट रहे कुछ श्रद्धालु अंधेरा होने की वजह से रास्ते में फंस गए थे जिनमें कुछ बुजुर्ग यात्री भी थे जिन्हें से अंधेरे की वजह से चलने में दिक्कत हो रही थी। सूचना मिलते ही SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल श्रद्धालुओं के पास पहुंची और उन्हें सुरक्षित घांघरिया ले आयी।