देहरादून 9 august- उत्तर प्रदेश में लखनऊ स्थित कुकरैल घड़ियाल पार्क की तर्ज पर अब उत्तराखंड में भी क्रोकोडाइल रेस्क्यू एंड ब्रीडिंग सेंटर बनाने की तैयारी है। इसके लिए प्रदेश में तीन स्थल चिह्नित किए गए हैं; खटीमा, सुरई व लक्सर। भारतीय वन्यजीव संस्थान और वन विभाग के संयुक्त निरीक्षण के बाद ही इनमें से कोई एक जगह फाइनल की जाएगी और उसका प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।
राज्य के मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक जेएस सुहाग के अनुसार विभिन्न स्थानों से रेसक्यू किए जाने वाले मगरमच्छ भी इस सेंटर में रखे जाएंगे व इसे जनता के लिए पार्क के रूप में भी खोला जाएगा।