देहरादून। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अब देहरादून में स्पूतनिक – वी वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री ने इसकी शुरूआत देहरादून में उच्च शिक्षा संस्थान के नवनिर्मित हॉस्पिटल से की है। वैक्सीन कि कीमत 1143 रूपये निर्धारित की गई है। वैक्सीन लगवाने के लिए कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। ये वैक्सीन कुशल स्टाफ और चिकित्सकों कि देखरेख में लगाई जाएगी। स्पूतनिक वी वैक्सीन को निर्धारित तापमान पर रखने की व्यवस्था की गई है। स्पूतनिक वी कोरोना के खिलाफ 95 फीसदी और कोविड के डेल्टा वेरिएंट से करीब 83 फीसदी मानी जाती है। डॉ. कमल धनशाला से कहा कि कोरोना से बचाने के उद्देश्य से ग्राफिक एरा उत्तराखंड में इस वैक्सीन की शुरूआत की गई है।